Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पुलिस अधीक्षक ने किया इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण, ड्यूटी में लापरवाह 5 पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने किया इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण, ड्यूटी में लापरवाह 5 पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा 24/25 अप्रैल की रात्रि में इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यूटी एवं ओ० डी० ड्यूटी को अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं पाया गया तथा थाना में गार्ड रजिस्टर संधारित नहीं पाया गया. थानाध्यक्ष द्वारा बताये अनुसार संतरी ड्यूटी में तैनात सिपाही बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी पर आये ही कर्तव्य स्थल से प्रस्थान कर गई थी जिस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से संतरी ड्यूटी में तैनात म० सि० / 87 रूपम कुमारी , म० सि० / 883 दीप्ति कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा गृहरक्षक 1883 को 02 माह के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है.

वहीं ओ० डी० ड्यूटी में अनुपस्थित पुलिस पदाधिकारी पु० अ० नि० नायक मांझी को एक निंदन की सजा दी गई है तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया है. साथ ही इस संबंध में थानाध्यक्ष, इसुआपुर थानाध्यक्ष को अपने अधीनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के कारण एक निंदन की सजा दी गई है तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया है. पुनरावृत होने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version