Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोनपुर मेला में पहुंचे सैलानियों से जिला प्रशासन ले रहा है Feedback

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आयोजन को हर बार बेहतरीन करने के लिए सारण जिला प्रशासन जुटा रहता है. मेले में आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिले इसके लिए पूरी तैयारी की जाती है. मेले में घुमने आने वाले देसी विदेशी सैलानियों के मेले को लेकर अनुभव को साझा करने के लिए इस बार जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की पहल पर जनसंपर्क विभाग के पंडाल में Feedback फॉर्म रखा गया है. ताकि मेले में आने वाले पर्यटकों से भी उनके अनुभव और सुझाव साझा किये जा सके.

इसे भी पढ़े: छपरा सोनपुर के बीच आज से चलेगी विशेष नयी ट्रेन, जानिये क्या है समय

इसके लिए तैयार किये गए Feedback फॉर्म में कुल 9 सवालों के माध्यम से मेले के बारे में अनुभव पूछे गए है. वही अपने सुझाव के लिए अलग से जगह दी गयी है.

सैलानियों के लिए फीडबैक फॉर्म

पूछे गए सवालों में सोनपुर मेला आपको कैसा लगा?, मेले में साफ़ सफाई कैसी लगी?, मेले में पदाधिकारियों और पुलिस का व्यवहार कैसा रहा?, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनियों का अनुभव कैसा रहा? आदि प्रमुख है.

इसे भी पढ़े: सोनपुर मेला: अनुपस्थित पाए जाने पर 6 पदाधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी ने दिए अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश

प्रशासन की ऐसी पहल से मेले को और बेहतर करने के सुझाव मिलेगे इन पर भविष्य में अमल किया जा सकता है.

Exit mobile version