Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़े: डीडीसी

Chhapra: उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई.

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कौशल युवा कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु कलस्टर मैंनेजर तथा बिजनेस डेवलॉपमेंट एक्सकुटिव की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो सरकार के सात निश्चय अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम को गति प्रदान करेंगे. इनके द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रों को तकनिकी सहायता एवं युवाओं को गतिशिलता प्रदान किया जाएगा.

बैठक में कुशल युवा कार्यक्रम के सभी केन्द्र संचालको को उपविकास आयुक्त ने निदेश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को केन्द्र तक लायें और उनके रुची के अनुसार प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्राप्त करने योग्य बनायें.

कुशल युवा कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 78 के.वाई.पी संचालित है और फरवरी माह में चार केन्द्र और स्थापित किये जाएगें.

बैठक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सुनिल कुमार पाण्डेय, कुशल युवा कार्यक्रम के केन्द्र संचालक आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version