Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पंचायत चुनाव: छठे चरण का मतदान जारी

छपरा: पंचायत चुनाव के छठे चरण में आगामी 14 मई को जिले के दो प्रखंडों, मकेर एवं गड़खा में मतदान होगा. इस चरण में मकेर प्रखंड के 8 पंचायतों और गड़खा प्रखंड के 23 पंचायतों में वोटिंग होगी.

मतदान के लिए बनाये गए 494 बूथ
छठे चरण के चुनाव के लिए मकेर में कुल 127 मतदान केंद्र जबकि गड़खा में 360 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वही मकेर में 03 तथा गड़खा में 04 चलंत मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

2 लाख 47 हजार 357 मतदाता करेंगे वोट
इस चरण में मकेर मे कुल 66,400 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 36237 पुरूष मतदाता, 30160 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं जबकि गड़खा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,80,957 है जिसमें 98,821 पुरूष, 82,129 महिला एवं 07 अन्य मतदाता है.

मकेर में शाम 4 बजे तक ही मतदान
गड़खा में मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे अपराह्न तक होगा जबकि मकेर में 7 बजे सुबह से 4 बजे तक ही होगा.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए बनाये गए 16 सेक्टर
स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु छठे चरण के मतदान के लिए 16 सेक्टर, 8 जोन एवं 2 सुपर जोन बनाये गए है और वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने तथा विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है.

Exit mobile version