Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Corona 1st Update: बुधवार को सारण में मिले 6 नए मरीज

Saran: बुधवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा  जारी दिन के पहले अपडेट में सारण में 6 नए कोरोनावायरस मरीज मिले हैं. इस तरह जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है. वहीं 50 से अधिक लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. बुधवार को आयी रिपोर्ट के मुताबिक एकमा में 5 संक्रमित और दरियापुर में एक संक्रमित की पुष्टि हुई है. प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले मंगलवार को प्रशासन ने भगवान बाजार इलाके की दुकानों को बंद करा कर इसके के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में घेराबंदी कर दी गयी. भगवान बाजार के साथ-साथ गुदरी बाजार के समीप भी कंटेनमेंट जोन घोषित करके घेराबंदी कर दी गई है.

सारण में अब तक कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. दोनों मौत होने के बाद आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सूबे में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 5583 हो गई है. वायरस संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Exit mobile version