Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोग घर ले गए शिशु पार्क में लगे एलईडी लैंप

छपरा: पिछले कई महीनों से शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है.जिसमें प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों तक स्ट्रीट लाइट्स लगाए गये. इन योजनाओं के तहत शिशु पार्क में भी एलईडी लैंप से सजाया गया था जिसके बाद इसकी रौनक में चार चाँद लग गये थे. अब इसके कुछ ही दिनों बाद शिशु पार्क में लगे कई एलईडी लैंप टूटे पाए गये तो कुछ में से बल्ब ही गायब हैं, कुछ तो बल्ब के साथ लैंप भी ले गये.

यह किसकी हरकत है यह कहना तो मुश्किल है. लेकिन ये लोग विकास में रोड़ा बन रहे हैं. इस तरह की मानसिकता से शहर को एक बेहतरीन शहरों में शुमार होने की चाह रखने वाले लोगों को भी पीड़ा होती है. छपरा शहर के कई लोगों ने इस तरह की हरकत को गैर जिम्मेदाराना बताया है साथ ही इसके निदान के लिए प्रशासन से पार्क में सुरक्षा गार्ड के तैनाती की मांग की है.

Exit mobile version