Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्काउट गाइड के प्रमंडल स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: स्काउट गाइड के प्रमंडल स्तरीय शिविर में सारण के 7 बेसिक प्रशिक्षण उतीर्ण स्काउट मास्टर एडवांस स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

हाजीपुर के जीo एo इंटर स्कूल में यह प्रशिक्षण 18 से लेकर 24 दिसम्बर तक चलेगा. जिसमे सारण, सिवान, गोपालगंज और वैशाली के स्काउट मास्टरों को अनुमान लगाना, कम्पास, पायनियरिंग, तैराकी, शिविर जीवन, प्राथमिक सहायता, रात्रि हाईक, सिग्नलिंग और भोजन बनाने, आग जलाना, दल का सफलतापूर्वक संचालन, सिग्नलिंग, खोज के चिन्ह, स्काउट के प्रोग्रेसिव ट्रेंनिंग उनके स्किल डेवलोपमेंट, प्रधानमंत्री सील्ड कम्पटीशन की तैयारी, राष्ट्रपति अवार्ड बच्चो को कैसे, स्काउट के प्रोग्रेसिव दक्षता पदक की प्राप्ति कैसे आदि विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं.

जिसमे लगभग 35 प्रशिक्षु स्काउट मास्टर प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षक के रूप में शिविर प्रधान आलोक रंजन, जिला संगठन आयुक्त सारण तथा शिविर सहायक के रूप में श्री ऋतुराज कुमार सिंह (जिला संगठन आयुक्त वैशाली) को राज्य मुख्यालय के द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया हैं. जो प्रशिक्षण दे रहे हैं.

इस शिविर में सारण ज़िला से 7 स्काउट मास्टर अमन राज, आशीष रंजन सिंह, जयप्रकाश कुमार, ज्योति भुसन सिंह, कुमार निर्मल और धीरज कुमार प्रशिक्षण ले रहे हैं.

Exit mobile version