Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में रेलवे ने बढाई बोगी की संख्या

छपरा/गोरखपुर: यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने दो जोड़ी मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में 20 जून, 2017 से तथा 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में 21 जून, 2017 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा. वही 12530 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस में 21 जून, 2017 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा.

परिवर्तित संरचना के अनुसार 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का 05, शयनयान श्रेणी का 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 तथा 02 एस.एल.आर. सहित कुल 23 कोच लगेंगे.

इसी प्रकार 12530/12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा 02 एस.एल.आर. सहित कुल 13 कोच लगेंगे.

Exit mobile version