Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

माँ सरस्वती की प्रतिमा को अन्तिम रूप देने में जुटे कलाकार

छपरा: शहर के विभिन्न स्थानों पर कलाकारों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा बनाई जा रही है. कलाकार प्रतिमाओं के रंग रोगन का काम किया जा रहा है. शैक्षणिक संस्थानों द्वारा दिए गए आर्डर पर कलाकार दिन रात लगे हुए है.

शहर के श्यामचक, डाकबंगला रोड आदि जगहों पर कलाकार माँ सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम आकार दे चुके है और अंतिम रूप देने के लिए रंग रोगन में जुटे हुए है.

छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाता से बात करते हुए कलाकार उमेश कुमार ने बताया कि माँ सरस्वती की प्रतिमा बनाने का कार्य दिवाली से ही शुरू कर देते है. इस वर्ष जो उन्होंने प्रतिमा बनाया है वो 250 रूपये से लेकर 5000 तक बिकेगा. उन्होंने बताया कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आर्डर देकर भी बनवाया जा रहा है.

बताते चलें कि विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा इस वर्ष 1 फरवरी को मनाया जायेगा. इसको लेकर स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तैयारियां शुरू हो गयी है.

Exit mobile version