Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण की बेटी अमेरिका में बनी न्यायाधीश

छपरा: एक बार फिर से एक बेटी ने सारण जिले का नाम दुनिया में गौरवान्वित किया है. जिले के मुकरेड़ा के रहने वाले वकील स्व राम प्रसाद सिंह की पोती, सबिता  को अमेरिका के न्यायिक मनोनयन आयोग ने मासाच्युसेट्स अपील कोर्ट की जज के रूप में नोमिनेट किया है. भारतीय मूल की इस बेटी ने अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर इस मुकाम को हासिल किया है. न्यायिक मनोनयन आयोग की 21 सदस्यीय कमेटी ने सबिता के नाम की अनुशंसा गवर्नर काउंसिल को की थी. गवर्नर चार्ली बेकर ने 5 जुलाई को साबित को जज के रूप में सपथ दिलाई थी.

बोस्टन और पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी की पूर्ववर्ती छात्र रही सबिता ने स्कूल ऑफ़ लॉ से 1990 में जेडी की डिग्री हासिल की है. हावर्ड और नार्थ इस्टर्न यूनिवर्सिटी में अध्यापन का कार्य किया. बिंघम के मैक कचन प्राइवेट लॉ में सात साल तक नौकरी के बाद सबिता बोस्टन के अटोर्नी ऑफिस में क्रिमिनल सिविल राइट्स की विशेष वकील बनीं.

Exit mobile version