Chhapra: रामनवमी पर्व को सुरक्षित, शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र के चौक-चौराहे एवं संवेदनशील स्थानों पर सारण पुलिस पूरी सक्रियता के साथ तैनात एवं जुलूस के साथ भ्रमणशील दिखी।
इसे भी पढ़ें: रामनवमी पर शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
सुबह से ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग पूजा समितियों के द्वारा रामनवमी जुलूस निकाला गया। इस वर्ष 50 आयोजन समितियों को जुलूस के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया था। साथ ही डीजे पर पाबंदी लगाई गई थी।
इसे भी पढ़ें: रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए धर्मेंद्र कुमार साह, छपरा में गूंजे जय श्रीराम के नारे
छपरा शहर समेत कई प्रखंडों में रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल। रामनवमी जुलूस पूर्व निर्धारित मार्गों से निकाले गए। इस मार्गों में बड़ी संख्या में लोग जुलूस को देखने के लिए पहुंचे थे।