Chhapra: सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर विगत् 24 घंटे में 58 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिनमें 88 वारंट, एक कुर्की का निष्पादन किया है।
इस अभियान के दौरान जिलान्तर्गत कुल 2638.12 ली० शराब बरामद एवं अवैध शराब परिवहन में संलिप्त एक हाइवा ट्रक, टेम्पू एवं मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु सारण पुलिस ने कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-17.05.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।
58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
इस अभियान में कुल 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-12, शराब सेवन-12, वारंट में-23, हत्या का प्रयास-05, अपहरण में- एक, हत्या में-02, पॉक्सो में-02 एवं अन्य में-01 अभियुक्त शामिल हैं।