छपरा: सारण में विगत 10 दिनों से बाढ़ का प्रकोप बदस्तूर जारी है, सारा प्रशासनिक अमला बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत पहुँचाने में लगा हुआ है, पर इस गंभीर हालात से बेपरवाह कुछ लोग जिले में आई इस आपदा के बीच शराब का अवैध कारोबार फ़ैलाने की भरपूर कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि इस भीषण त्रासदी के बीच पुलिस प्रशासन ने इन कारोबारियों पर नकेल कसने की पुरजोर कोशिश की है पर हाल के दिनों में जिले में जिस प्रकार विदेशी शराब बड़ी संख्या में बरामद की गई है वो कहीं ना कहीं शराबबंदी अभियान के सार्थकता पर प्रश्नचिन्ह जरूर खड़ा करता है.
इसे भी पढ़े: बिस्कुट लदे पिकअप से 100 कार्टून शराब जब्त
विगत 16 अगस्त को जब नदी का जलस्तर उफान पर था उसी बीच छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से एक ट्रक में चावल और दाल के बीच छुपाकर रखे लगभग 350 विदेशी शराब के कार्टून को जब्त किया गया. 23 अगस्त को जब पूरा प्रशासनिक महकमा सारण में भीषण आपदा के बीच राहत कार्य में जुटा था वहीं छपरा नगर थाना क्षेत्र के योगिनीय कोठी में एक गोदाम से लगभग 50 कार्टून विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई. इस बीच पुलिस ने कई इलाकों से अवैध शराब के छोटे-मोटे कारोबारियों को गिरफ्तार किया. 25 अगस्त को अमनौर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप वैन में बिस्कुट और चिप्स के बीच लदे शराब को जब्त किया जिसमें से विदेशी शराब की 1872 बोतलें बरामद हुई.
इसे भी पढ़े: भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार
सारण के सांसद केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी भी इस मसले पर सवालिया निशान लगा चुके हैं. पुलिस का दावा है कि सारण में शराब का कारोबार बंद है ऐसे में एक बात तो तय है कि जितनी भी शराब जब्त की गई है वो कहीं ना कहीं सीमावर्ती राज्यों से जिले में लायी जा रही है. एक तरफ जहाँ बाढ़ के प्रभाव से जिले में आने वाले अधिकतर रास्ते बंद है वहीं बाहर से शराब का बड़ी खेप में आना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल है.
हालांकि विगत 10 दिनों के अंदर भारी मात्र में विदेशी शराब जब्त किया जाना पुलिस की सक्रियता का ही परिणाम है पर राज्य सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत शराब का पकड़ा जाना पुलिस महकमे के लिए ही सिर का दर्द बन सकता है.
Prabhat Kiran Himanshu/Kabir Ahmad