Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में अदा की गयी ईद-उल-जुहा की नमाज़

नगरा: मंगलवार को कुर्बानी का त्योहार बकरीद में पूरे अकीदत के साथ मनाया गया. त्योहार के मौके पर सुबह मस्जिद में हुई नमाज में अल्लाह से मुल्क की खुशहाली की दुआ मांगी गयी. लोगों ने परिवार के अलावा समाज व देश-दुनिया में शांति की दुआ की. त्योहार को सुबह से ही कुर्बानी की तैयारियां होने लगीं. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाइयां दीं. ईदगाह के अलावा नगरा, खैरा , पटेढ़ा , बन्नी , नबीगंज , कादीपुर , अफौर आदि मस्जिद  सहित अन्य मस्जिद में भी मुबारकबाद के लिए लोगों की भीड़ रही. विभिन्न धर्मों के लोगों ने नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाई दी.

बकरीद की नमाज अदा कर  लौटने के बाद लोगों ने बकरों की कुर्बानी की. इसके बाद गोश्त का एक हिस्सा अपने पास रख कर अन्य दो हिस्सों को जरूरतमंदों के बीच बांटा गया. अजीज की कुर्बानी देना भी इस्लामिक धर्म का एक जरूरी हिस्सा है. इसके लिए एक बकरे को पाला जाता है. दिन-रात उसका ख्याल रखा जाता है. जो लोग बकरों को पालते हैं, उससे उनकी भावनाएं जुड़ जाती हैं.  फिर उसे कुर्बान करना बहुत कठिन हो जाता है. इस्लामिक धर्म के अनुसार इससे कुर्बान हो जाने की भावना बढ़ती है.

नये कपड़ो में अदा की गयी नमाज़
बकरीद की नमाज लोगों ने नये कपड़े पहन कर पढ़ा. उसके बाद कुर्बानी हुई. त्योहार के मौके पर सेवइयों सहित अन्य पकवान बने. इस मौके पर घर आने वाले लोगों को दावत दी गयी. लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर भी बधाई दी. त्योहार के मौके पर जरूरतमंदों का विशेष ख्याल रखा गया.

तीन दिनों तक मनाया जायेगा बकरीद
बकरीद का त्योहार तीन दिनों तक मनाया जायेगा. जिन लोगों ने मंगलवार को कुर्बानी नहीं की, वे तीन दिन के अंदर कुर्बानी करेंगे.

Exit mobile version