Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष को मिला एक्सीलेंस ऑफ एजुकेशन अवार्ड

Chhapra: सारण जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सह वात्सल्य प्ले स्कूल की निदेशक सीमा सिंह को बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में एक्सीलेंस ऑफ एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस अधिवेशन में भारत के 30 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. जिसमें सारण से सीमा सिंह को भी बुलाया गया था.

एक्सीलेंस सम्मान मिलने पर सारण ज़िला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष सीमा सिंह ने जिले के सभी स्कूलों व इसके सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी के विश्वास की वजह से बेंगलुरु में उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ हौ. उन्होंने कहा कि यह सम्मान सारण जिले के लिए एक सम्मान की बात है.

इसे भी पढ़ें:सराहनीय कार्य के लिए सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय अधिवेशन में सीमा सिंह ने नई शिक्षा नीति 2019 पर अपने विचार रखे. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक के एडीजीपी भास्कर राव समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version