Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नमामि गंगे, डबल डेकर, दिघवारा दानापुर पुल से छपरा में लिखी जायेगी विकास की नयी गाथा: रूडी

Chhapra: शुक्रवार को शहर के एकता भवन में LPG गैस डिस्ट्रीब्यूशन अवेयरनेस कार्यक्रम में सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैं जो काम तय करता हूँ वो कर देता हूँ. छपरा के विकास के लिए हमेशा कृतसंकल्पित हूँ. सारण के गांव भी अब शहर के जैसे हो गए हैं. वहां घर घर 24 घण्टे बिजली, सड़क, पानी सभी सुविधाएं मिल रही हैं.

एकता भवन के मंच से उन्होंने कहा कि जिले में बिजली 24 घंटे मिलती है. अब कोइ बिजली लिए इंतजार नही करता है. मोबाइल जेनेरेटर से चार्ज नही कराना पड़ता. श्री रूडी ने कहा कि नमामि गंगे, डबल डेकर, दिघवारा दानापुर पुल छपरा में विकास की नई गाथा लिखेगा. छपरा को जाम से निजाद मिलेगी. एनएच निर्माण में आ रहे सभी बाधा को दूर कर दिया गया है. जल्द ही टेकनिवास बाईपास को भी खोल दिया जायेगा.

सारण के लोगों को योजनाओं के लाभ पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे है. वृद्धा पेंशन, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. छपरा शहर के विकास के लिए पार्क का निर्माण जल्द होगा. गंगा के घाटों का भो निर्माण हो रहा है.

Exit mobile version