Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

संविदा कर्मियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

अमनौर: सातवें वेतन के निर्णय के आलोक में राज्य कर्मचारी महासंघ गोप गुट के आह्वान पर शुक्रवार से प्रखंड व अंचल कर्मी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर है. हड़ताल का नेतृत्व संघ के सचिव सुदीश राम ने किया.

हड़ताल में आरटीपीएस, कर्मी, अंचल कर्मी, प्रखंड कर्मी मुख्य रूप से शामिल थे. कर्मी सियाराम सिंह, मो क्लामुदिन, वेद प्रकाश, राजीव कुमार सिंह, चन्देश्वर मांझी, पप्पू कुमार माँझी, चन्दन कुमार, समेत दर्जनों कर्मचारी का कहना है कि हमारी 13 सूत्री माँग है.

जिसमे मुख्य रूप से एक जनवरी से कर्मचारियो को सातवा पे का आर्थिक लाभ देने, संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने, ठेका प्रथा बंद किये जाने की माँग है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग पूरा नही करती है तो हमलोग पूर्ण रूप से हड़ताल करने को मजबूर होंगे.

इधर किसान सलाहकार का भी दूसरे दिन हड़ताल जारी रहा. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरा नही करती हमलोग पूर्ण रुप से हड़ताल पर जाएंगे.

Exit mobile version