RSA की छात्रा इकाई ने किया प्रदर्शन

RSA की छात्रा इकाई ने किया प्रदर्शन

Chhapra: आरएसए की छात्रा इकाई ने जय प्रकाश महिला महाविद्यालय के मुख्य द्वारा पर जोरदार प्रदर्शन किया. छात्राओं ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2014-17 का फॉर्म भरने की तिथि 10 से 17 मई तक निर्धारित है. फॉर्म भरने के लिए जब छात्राएं महाविद्यालय में संबंधित डॉक्यूमेंट पंजीयन प्रपत्र लेने के लिए पहुंची तब महाविद्यालय के गेट में ताला लटका हुआ था. जबकि महाविद्यालय के द्वारा यह सूचना दी गई थी कि फॉर्म भरने का कार्य सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 9:30 बजे तक होंगे.

संगठन के विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख निधि सिंह ने तुरंत प्राचार्य को फोन किया. उसके बाद वहां कर्मचारी आए और पंजीयन छात्राओं को उपलब्ध कराया गया. फार्म भरने के लिए कल से जो साइट दिया गया नहीं खुल रहा है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान महाविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष सोनम कुमारी, सिमरन कुमारी, अमृता कुमारी, रेखा कुमारी, तान्या कुमार आदि शामिल थी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें