Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोटरी क्लब छपरा: महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन के लिए दी गई सिलाई मशीन

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा ने रोटरी सहेली सेन्टर, सिलाई कटाई प्रशिक्षण केन्द्र में दो निर्धन ट्रेन्ड महिलाओं मुन्नी देवी और शालू कुमारी को सिलाई मशीन दिया गया. इन दोनो महिलाओं ने रोटरी सहेली केन्द्र से ही प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

बताते चलें कि रोटरी सहेली सेन्टर में सिलाई कटाई के अतिरिक्त ब्यूटिशीयन, मेहंदी, फ्लावर मेकिंग, साफ्ट ट्वाय ईत्यादि भी सिखाया जाता है.
प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष रो० आशा शरण ने कहा कि अच्छी सिलाई कटाई करने वाली छात्राओं को भविष्य में भी मशीन दिया जा सकता है.

इस अवसर पर पीडीजी डा० राकेश प्रसाद, अध्यक्ष आशा शरण, पी पी रो० डा०एम० के० शरण,पी पी रो० डा०शहज़ाद आलम, रो० डा० दीप्ती सहाय,रो० डा० एस० के० बोस, एवम् रोटरी सहेली केन्द्र की चेयरमैन करुणा सिन्हा उपस्थित थीं.

Exit mobile version