Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने जरुरतमंद के साथ बांटी दिवाली की खुशियाँ

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने जरुरतमंद को सामान देकर दिवाली की खुशियाँ बांटने की कोशिश की है. क्लब के सदस्यों ने दीपोत्सव की ख़ुशी को अत्यंत गरीब परिवार के साथ साझा किया है.

अपने ‘प्रोजेक्ट मुस्कान’ के तहत क्लब के सदस्यों ने शहर के तेलपा मुहल्ले में दिव्यांग राजेंद्र दास और लक्ष्मीना देवी को खाद्य सामग्री तथा दीपावली से संबंधित समानों की पूर्ति की. ताकि इनकी दिपावली अच्छे तरह से मन सके.

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी के युवाओं के समूह ने समाज में एक बेहतरीन मिशाल पेश की है. सही मायने में सार्थक दीपावली मनाई हैं. किसी रोते को हँसाना हीं असली त्यौहार हैं.

वही क्लब के सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि हम सदैव वैसी सेवा करने का प्रयास करते है जिससे एक जरूरतमंद को सीधे तौर पर लाभ पहुंचे. नर सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है.

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जयसवाल, उपाध्यक्ष आसिफ हयात, इरफान अंसारी, अभिषेक कुमार, निशांत पाण्डेय, निकुंज कुमार, जीतु सिंह समेत स्थानीय लोग उपस्थित थें.

Exit mobile version