Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण समेत 10 जिलों में सड़कों की मरम्मत पर खर्च होंगे 459 करोड़

पटना: सारण समेत राज्य सरकार ने प्रदेश के दस जिलों जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, समस्तीपुर, पूर्णिया, बांका, दरभंगा, सहरसा व मुंगेर की सड़कों की रखरखाव के लिए साढ़े चार अरब मंजूर किया है. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने इसकी जानकारी दी. इसमें सीमांचल, मिथिलांचल व मगध में 154 किमी की लंबाई में सड़कों का विकास किया जायेगा.

चार जिलों में पांच स्थानों पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण की भी मंजूरी मिली है. स्वीकृत योजनाओं को नौ से 30 माह के भीतर पूरा करना है. वहीं, श्रावणी मेला के मद्देनजर सुल्तानगंज से दुम्मा तक कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम 35 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया है. नंद किशोर यादव ने कहा कि इसमें औरंगाबाद की चार योजनाओं के लिए 53 करोड़ की मंजूरी दी गयी है.

Exit mobile version