Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन काटे जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया मुख्य पथ जाम

डोरीगंज: घारू टोला चौक स्थित ट्रांसफार्मर से बार-बार कनेक्शन काट दिए जाने से नाराज शेरपुर पंचायत के घेघटा गंज बस्ती के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए घेघटा मेला के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. इस कारण छपरा-पटना मुख्य मार्ग जाम रहा. जिसके कारण मुख्यमार्ग के दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतारे खड़ी हो गई.

लोगों का कहना था कि घारू टोला चौक स्थित ट्रांसफर्मर से कुछ लोगो के द्वारा कनेक्शन जोड़ने से रोका जा रहा है. उनका कहना था कि बार बार हमलोग कनेक्शन जोड़ते है और उनलोगो के द्वारा काट दिया जाता है. जिससे नियमित विद्युत सप्लाई के लाभ से हमलोगो को अक्सर वंचित होना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत हमलोग बार बार विभागीय पदाधिकारी व क्षेत्रीय जेई से कहकर थक चूके है. बावजूद इसका कोई ठोस समाधान अब तक नही किया गया. हर महीने की बिजली बिल चुका कर बस्ती के करीब हम दो सौ उपभोक्ता अंधेरे मे जीते है. विभाग हमारे लिए अलग ट्रांसफर्मर की व्यस्वथा नही कर रहा जिससे दो गाँवो के बीच आए दिन मारपीट व टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जिसका पूरी तरह विभाग जिम्मेवार है. लोगो ने बताया कि विभाग से लाईन आए थे और कनेक्शन जोड़ा जा रहा था इसी बीच घारू टोला रौजा के कुछ लोग तन गए और कनेक्शन नही जोड़ने दिया. जिसके कारण हमलोगो को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा.

उधर जाम की सूचना पर पहुँची मुफ्फसिल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा प्रयास किया. मौके पर पहुंचे सदर सीओ विजय कुमार सिह द्वारा फोन कर विभाग के वरीय पदाधिकारियो से बात की गई. जेई अलोक कुमार तथा सीओ सदर आदि पदाधिकारियो के द्वारा विरोधी पक्ष के लोगो से वार्ता कर कनेक्शन जोड़े जाने पर चली लम्बी वार्ता के बाद आम सहमति बनी तथा कनेक्शन पुनः जोड़े जाने का काम शुरू हुआ. जिसके बाद लोग सड़क से हटे व मुख्यमार्ग करीब साढे तीन घंटे के जाम रहने के बाद शाम 5 बजे जाकर समाप्त हुआ.

Exit mobile version