नगरा: थाना क्षेत्र के मझवालिया पुल पर लगाये जा रहे अवैध रूप से मीट की दुकानो से ग्रामीण परेशान है. सोमवार की सुबह से ही आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-मसरख मुख्य पथ को जाम कर दिया. जिससे लगभग घंटो तक आवागमन बाधित रहा. पुल पर अवैध रूप से लगी मुर्गा की दुकान हटाने की मांग की.
आसपास के गोलू कुमार, चीनी साह, रंजीत ब्याहुत का कहना है कि यहां पर छठ घाट है और मंदिर है जिसके कारण यहाँ के पुल पर लगे मुर्गा की सभी दुकाने ग्रामीणों की मदद से हटाया जा रहा है. वहीं पुल पर लगे मुर्गा दूकानदार ने अपना दूकान पुल से हटाने से इनकार कर दिया. जिसको लेकर सड़क जाम किया गया.
ग्रामीणों का मांग है कि दुकानदार अपना दूकान हटाने में आना कानी कर रहे है उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाये.वहीं मीट की दुकानों से पूरा वातावरण प्रदूषित होता है.
उक्त दुकाने मुख्य बाजार में है जिससे आने जाने वाले लोगों के लिये काफी परेशानी का सबब भी बना हुआ है. मीट की दुकानें धार्मिक स्थलों के पास चल रही हैं. जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा. प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इन दुकानों को हटवाया जाये.
वहीं मौके पर पहुच समाज सेवियों ने सड़क को जाम से मुक्त कराया और दुकान हटाने की आश्वाशन दिया.
-
वार्ड सदस्यों द्वारा अपनी मांगों के लेकर नगरपालिका चौक पर दिया गया धरना
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद