Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सड़क निर्माण प्राकलन का बोर्ड चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

इसुआपुर: प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना तथा मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत सड़कों पर लगाये गए सड़क प्राकलन बोर्ड की चोरी करते हुए चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

चोरों द्वारा अन्य गांव से उखाड़कर महिंद्रा पिकअप पर लादकर लाये गये अन्य दो बोर्ड को भी चालक सहित पिकअप वैन को भी पुलिस को सौपा.

घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ लोग संढवारा गांव में सड़क का बोर्ड उखाड़ रहे थे. उनके साथ पिकअप भान भी खड़ी थी जिसपर दो सड़क बोर्ड लदा हुआ था. अंधेरे में बोर्ड उखाड़ते देख ग्रामीणों को शक हुआ. ग्रामीणों ने बोर्ड उखाड़ने से मना किया तो वे लोग भड़क गए तथा ग्रामीणों से ऊंची आवाज में बात करने लगे. तब ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया.

पुलिस मौके पर पहुच पिकअप भान पर लदे बोर्ड चालक को जप्त कर थाना लाया गया. पुलिस देख अन्य चार लोग फरार हो गये.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बोर्ड की कीमत 13 हजार पांच सौ रुपये है. जिसे रिपेयर के नाम पर उखाड़कर रंग पेंट कर पुनः ठेकेदारों द्वारा बेंच दिया जाता है. वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

File photo

Exit mobile version