परसा: थाना क्षेत्र के उतिमपुर नहर के समीप मंगलवार की शाम स्टेट हाईवे 73 पर राज्य पथ परिवहन निगम की बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इलाज़ के दौरान बुधवार की सुबह महिला की मौत हो गयी.
महिला परसा के बेदवलिया निवासी परमा राय की उनत्तीस वर्षीय पत्नी रीता देवी बताई गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर दुर्घटना में जख्मी महिला को तुरंत थानाध्यक्ष राजरूप राय ने उसे उपचार के लिए पीएचसी परसा लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके सिर में गंभीर चोट को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छपरा से परसा आने वाली राज्य पथ परिवहन बस से महिला अपने घर जाने के लिए शाम में सगुनी नहर पर उतरी. उतरने के बाद उसी बस से झटका लगा जिस कारण गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुई. पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई में जुट गई है.