Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगरा में दो बसों की आमने सामने टक्कर, दर्जनों यात्री घायल

नगरा :  छपरा-मशरक मुख्य पथ पर नगरा चौक पर शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे दो बस की आमने-सामने टक्कर हो गया.जिसमे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए नगरा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां से उनका उपचार किया गया.

घायलों में 40 वर्षीय राधिका देवी पिरौटा का बाताई जा रही है.18 वर्षीय नेहा कुमारी पिता मुख़्तार गौरा का बताई जा रही, 48 वर्षीय कृष्णा राय, हरेन्द्र राय पिता सीतल राय सहीत अन्य शामिल हैं.

बताया जाता है कि छपरा से नगरा पहुंची सागर लग्जरी बस लगी थी वही गौरा की तरफ से आ रही जे के ट्रेवल्स में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी.

इस टक्कर में बस पर सवार करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये.ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बस से बाहर निकाला गया है.सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार करीब दोपहर एक बजे सागर लग्जरी बस छपरा की तरफ से आकर नगरा चौक पर सवारी उतार रही थी तब तक इसी बीच गौरा से आ रही जेके एन्ड सन्स बस ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी गभीर थी की दोनों बसो का अगला भाग तथा सीसा चकनाचूर हो गया. ठोकर की आवाज सुन कर आस पास के लोग दौरे और यात्रियों की हाल चाल जानने के लिए इधर उधर भाग दौर करने लगे और यात्रियों के बचाव में जुट गए.

लेकिन उपरवाले की कृपा रही की कोई इस घटना में हताहत नही हुआ.इस घटना की सुचना पाते ही नगरा ओपी थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और दोनों बसो को अपने कब्जे में ले लिए. स्थिति को नियंत्रित किया.

Exit mobile version