Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विकास के नाम पर सरकारी राशि की मची है लूट: सुनील राय

Chhapra: बिहार प्रदेश युवा राजद के उपाध्यक्ष सुनिल कुमार राय ने प्रेस वार्ता कर कहा कि विकास के नाम पर सरकारी राशि की लूट मची है. सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड के डटरा में निर्मित बांध पहली पानी में ही बह गया.

उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से पक्का नहर का निर्माण कराया गया, लेकिन पक्का नहर का निर्माण होने के बाद पहली बार पानी छोड़ने पर ध्वस्त हो गया. नहर के निर्माण में घोर अनियमितता व लूट खसोट के कारण धराशायी होने से सैकड़ों एकड़ भूमि जल मग्न हो गया.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के दावे को मजाक बताया और कहा कि सारण के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थोड़ी भी दिलचस्पी होती तो, मढौरा की बंद चीनी मिल को चालू करा देते तो, यहां की जनता मानती कि मुख्यमंत्री सारण का विकास करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि छपरा शहर में डबल डेकर सड़क पुल की योजना पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की देन है. जिसे उन्होंने स्वीकृति दिलाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है और इस अपमान का बदला लेने का आने वाले चुनाव में जनता मन बना चुकी है.

Exit mobile version