Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राहुल राज के माथे रिविलगंज प्रखंड प्रमुख का ताज, ज्ञानी साह बने उपप्रमुख

रिविलगंज: भारी गहमा-गहमी के बीच राहुल राज के माथे रिविलगंज प्रखंड प्रमुख का ताज सजा है. शुक्रवार को हुए चुनाव के दौरान राहुल राज को कुल 6 मत प्राप्त हुए वहीं उनके प्रतिद्वंदी रोहित सिंह को 5 मतों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं चुनाव के पूर्व से ही अपहरण को लेकर चर्चा का केंद्र रहे पंचायत समिति के सदस्य ज्ञानी साह उप-प्रमुख के लिए चुने गए हैं.

ज्ञानी साह को लेकर क्षेत्र में चर्चा थी कि उनका अपहरण हो गया है. इस बाबत कुछ लोगों पर उनके समर्थकों द्वारा FIR भी दर्ज कराया गया था. लेकिन आज के चुनाव में ज्ञानी साह पुलिस की निगरानी में वोटिंग करने पहुंचे और उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया की वो अपनी मर्जी से एक जनप्रतिनिधि के घर गए थे. उनका अपहरण नहीं किया गया था.

विदित हो कि राहुल राज पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के जदीकी रिश्तेदार है. साथ ही राहुल के परिवार का दबदबा रिविलगंज प्रखंड प्रमुख के पद पर लगभग 16 साल से चला आ रहा है.

Exit mobile version