Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गांव के कारीगर ने बनाया आकर्षक पंडाल, विद्यार्थियों ने की माँ सरस्वती की पूजा

रिविलगंज: माँ सरस्वती पूजा से लगाव और गांव की याद विदेश मे रहकर भी पुजा के एक एक गतिविधियों पर नजर रखना और कुछ कमी न रह जाय इसपर ध्यान रखना. यह जाहिर करता है की अपने गांव और दोस्तों एवं त्योहारों की याद कितनी आती होगी. नवयुवक दल पुजा समिति, धनीछपरा के द्वारा रामजानकी मंदिर परिसर सरस्वती पुजा पर विशेष और आर्कषक पंडाल पहाड़ के बीच झील और उस झील मे तैरते हंस एवं जल प्रजाति और झील के बीच माँ सरस्वती की प्रतिमा आर्कषण के केंद्र बना है.

गांव के ही एक कलाकार अपनी आर्ट को मां सरस्वती को समर्पित किया है. ओमप्रकाश चौधरी ने अपनी कला से पुजा पंडाल को इस प्रकार सजाया है कि उसे देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं. सरस्वती पुजा की तैयारी धनीछपरा गांव  के नवयुवकों इसप्रकार रहती है कि कोई विदेश मे रहे या बार्डर पर दुश्मनों से देश की रक्षा करते रहे या अन्य प्रदेशों मे सरकारी या प्राईवेट जॉब करता है. छुट्टी नही मिलने पर भी पूजा मे कोई कमी नही रह जाय इसपर ध्यान रखते है. इस कारण सरस्वती पुजा इस गांव की हमेशा विशेष होती हैं.

पुजा समिति द्वारा 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम और 27 जनवरी को विर्सजन प्रोसेशन निकलेगा. सरस्वती पुजा पर गांव के युवाओं मे इस प्रकार की जोश है कि कोई अरब देश मे रहकर, कोई आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ या अन्य प्रदेशों मे नौकरी करते हो सभी का भरपूर सहयोग पुजा के लिए होता है. नवयुवक दल पुजा समिति के सदस्यों मे गांव के सभी युवाओं का सराहनीय सहयोग रहता है.

Exit mobile version