Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बसडीला निवासी रत्नाकर मिश्रा ने यूजीसी नेट क्वालिफाई कर बढाया जलालपुर का मान

बसडीला निवासी रत्नाकर मिश्रा ने यूजीसी नेट क्वालिफाई कर बढाया जलालपुर का मान

जलालपुर: बसडीला निवासी प्रो दिवाकर मिश्रा के पुत्र रत्नाकर मिश्रा ने यू जी सी नेट 2022 की परीक्षा मे उत्तीर्णता हासिल कर जलालपुर वासियो का मान बढाया है.

गुरूवार को घोषित परिणाम मे उन्होने संस्कृत विषय से सफलता प्राप्त की है. उन्होने 300 की परीक्षा में170 अंक प्राप्त किया है. वे वर्तमान मे बी एच यू से पी एच डी कर रहे हैं. उन्हे यू पी सरकार द्वारा 2013 मे वेद रत्न पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक जितेन्द्र मिश्र, दिवाकर मिश्र, उमेश सिंह, रवीन्द्र सिंह, देवेन्द्र मिश्र, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, प्रशांत पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, वरूण पांडेय, अमितेश तिवारी, मनीष कुमार, सुरेन्द्र राम, प्रिंस यादव, दिलीप राय गोलू सिंह सहित कई गणमान्यो ने बधाई दी है.

Exit mobile version