Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राशन कार्ड- बैंक खाता विहीन लोगों के लिए गंभीर हुए मढ़ौरा विधायक, सरकार को भेजा पत्र

छपरा : मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान सरकार के द्वारा सभी परिवारों को राहत के रूप में अनाज तथा रुपए देने की सरकार ने घोषणा की है, लेकिन अनाज उन्हें मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है और रुपए उनके खाते में जाएंगे जिनके पास बैंक खाता है. परंतु उन लोगों का क्या होगा ? जिनके पास ना राशन कार्ड है और ना ही बैंक खाता है. राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा है कि यह गंभीर सवाल खड़ा हो गया है.उन्होंने कहा कि यह सरकार के द्वारा लॉक डाउन के दौरान आम जनता को राहत मुहैया कराने की नीतियों में खामियों का परिचायक है. उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए भी स्पष्ट नीति तय करें, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें अनाज कैसे उपलब्ध कराएगी और जिनके बैंक खाते नहीं हैं उन्हें राशि कैसे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में गरीब परिवारों तथा कमजोर व असहाय लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है, लेकिन सरकार केवल कागजों पर हवा हवाई घोषणा कर रही है. उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है. देश व समाज को संकट से उबारने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर जमीनी हकीकत व सच्चाई का सामना करना चाहिए.उन्होंने कहा कि अखबारों और मीडिया के माध्यम से गलत बयानी कर सत्ताधारी दल के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना तथा सांसद कोष की राशि को आपदा में खर्च करने के लिए देने की घोषणा कर वाहवाही लूट रहे हैं, लेकिन उन्हें पहले यह पता करना चाहिए कि इस राशि को खर्च करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार को कानून में संशोधन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कानून में संशोधन किए बगैर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना तथा सांसद कोष की राशि को आपदा व महामारी में खर्च करने का अधिकार जिला योजना समिति तथा डीएम को नहीं है. इसके लिए सरकार के स्तर पर नीतिगत फैसला लेना होगा, जिस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.

विधायक ने कहा कि इसके लिए उन्होंने चार दिनों पहले मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है, परंतु सरकार के द्वारा अब तक इस मामले में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है और ना ही डीएम को कोई दिशा निर्देश दिया गया है.

Exit mobile version