Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जरूरतमंद रोजदारों के बीच युवा क्रांति रोटी बैंक पहुंचा रहा है खाद्य सामग्री

Chhapra: मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है. इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण देश में संपूर्ण लॉक डाउन है लॉक डाउन में लगातार लोगों के बीच समाजिक संगठन युवा क्रांति रोटी बैंक प्रतिदिन 400 लोगों को भोजन वितरण का कार्य कर रही है.

संस्थापक विजय राज ने बताया कि रमजान को लेकर युवा क्रांति रोटी बैंक की टीम द्वारा विशेष राहत पैकेज बनाकर रोजेदारों के बीच प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में चिन्हित कर मदद पहुंचा रही है. पवित्र महीना रमजान के सभी दिन विशेष राहत पैकेज बांटने का कार्य जारी रहेगा. इसमें लोगों का सहयोग मिल रहा है, जो काफी सराहनीय है.

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में लोगों की समस्या को देखते हुए प्रतिदिन 100 लोगों का भोजन वितरण किया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के दौरान 400 लोगों के बीच दोपहर और शाम में भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर से होकर गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है. वही चौक चौराहों पर तैनात हमारी पुलिस के जवानों के लिए भोजन के साथ-साथ सैनिटाइजर, मास्क आदि का वितरण भी किया जा रहा है. इन सभी कार्यों में श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स का काफी अहम योगदान रहा है.

इस सेवा कार्य मे अध्यक्ष आकृति रचना, सचिव सुमन वर्मा, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष रविन्द्र रमन, महासचिव राखी गुप्ता संरक्षक अरुण पुरोहित , विजय मिश्रा, अमितांजली सोनी, सदस्य राजा वरुण प्रकाश, विनीत सिंह, मनीष कुमार, विवेक चौहान, आशुतोष बाबा, बिंदिया जयसवाल, सौरभ ट्विंकल, अश्वनी गुप्ता, सुजीत गुप्ता आदि लोगों का सहयोग है.

Exit mobile version