परसा: देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की 133 वीं जयंती के अवसर पर उच्चतर विद्यालय परसा के प्रांगण में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा सह मौखिक परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया.
प्रतियोगिता के लिखित परीक्षा में ग्रुप ए, बी, सी तथा डी के सभी टॉप टेन में जगह बना पाए सभी चालीस छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. इन ग्रुपो को गंगा यमुना सरस्वती सहित दस नदियो के नाम रखते हुए विभिन्न विषयों में समाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा तथा समसामयिक प्रश्न पूछे गए. प्रश्न मंच का संचालन पप्पू कुमार सिंह व नवीन कुमार पूरी ने किया. ग्रुप बी से निखिल कुमार को प्रथम, विनय कुमार को द्वितीय तथा रितु सिंह को तृतीय स्थान के लिये चयनित किया गया तथा ग्रुप सी से पियुश कुमार को प्रथम, धीरज कुमार शर्मा को द्वितीय तथा अंजली गुप्ता को तृतीय पुरस्कार के रूप में चयनित किया गया. इसके साथ ग्रुप डी के सभी टॉप टेन में जगह बनाने वाले प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गयी.
इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ विजय ए सिंह तथा डॉ प्रमेन्द्र रंजन तथा अमनोर बीडीओ वैभव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि वैज्ञानिक विजय ए सिंह ने देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की उपलब्धियों को बताते हुए छात्रो को शिक्षा के लिये प्रेरित किया. वहीँ नारायण कॉलेज गोरया कोठी के प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने छात्रो को नई तकनीक पर आधारित शिक्षा के साथ साथ वैज्ञानिक पद्धतियो व तर्कों को उदहारण स्वरुप समझाते हुए विज्ञान विषयों के लिये छात्रो को प्रेरित किया.