Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन पर रेलवे ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा, गन्दगी मुक्त हुआ स्टेशन परिसर

Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 30 सितम्बर,2020 तक  “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है.  मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार  के निर्देशन में वाराणसी मंडल में सभी तिथियों को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं

रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आज ‘स्वच्छ परिसर (कार्य स्थल एवं ड्यूटी स्थल) दिवस’ मनाया गया.  जिसके तहत छपरा जं ,छपरा कचहरी सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय,पूछ-ताछ काउंटरों,आर.डी.आई. एवं विभिन्न कार्यलयों की गहन सफाई की गई, सुन्दरीकरण एवं स्वच्छता हेतु पौधे लगाए गये  तथा कचरे का निस्तारण किया गया.

इस मौके पर स्टेशन परिसर की सफाई के साथ मेकेनाइज्ड लांड्री छपरा,मंडुवाडीह,आर डी आई छपरा समेत विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित हेल्थ यूनिटों, विभागों के कार्यलयों एवं यूनिटो पर गहन साफ-सफाई कर, कूड़ा निस्तारण कराया गया.

वहीं रेलवे कालोनी, रेलवे अस्पताल, एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में उपजे झाड़-झंखाड की छटाई कर उन्हें आकर्षक बनाया गया. इस दौरान नामित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा अस्पतालों, स्कूलों, कोचिंग डिपो, लाबी एवं स्टेशनों के पहुँच स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया और उन्हें गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई .

इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरिक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता , सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के परित्यक्त कचरे का समुचित निस्तारण  करने, रेल परिसर एवं कार्यलयों में सूखे और गिले कचरे के लिए अलग अलग कूड़ा पात्र की उपलब्धता समुचित निस्तारण प्रक्रिया के  साथ सुनिश्चित की गई.

इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस में कोविड-19 से बचने के लिए स्वच्छता के प्रति दायित्वबोध  संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है ।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 23 सितम्बर,2020 को स्वच्छ परिसर (रेलवे आवास एवं कालोनियों) के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा मंडल के विभिन्न  स्टेशनों की आवासीय कालोनियों एवं उनके ड्रेनेज  की उच्च गुणवत्ता युक्त साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी

A valid URL was not provided.
Exit mobile version