Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ट्रेनों में झपट्टा मारकर सामान चुराने वाले दो अपराधियों को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की चोरी पर रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तार के लिए गठित टी ओपी बी टास्क टीम ने निगरानी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति वीर सिंह और विनोद माली है, जो राजस्थान के कोटा के रणजीत नगर के रहने वाले है. वर्तमान में ये लोग दाउदपुर स्टेशन के उत्तर तरफ झुग्गी में रहते थे.

रेल सुरक्षा बल ने इन्हें तब गिरफ्तार किया जब ये अप पवन एक्सप्रेस से संदिग्ध रूप से उतर कर भागने का प्रयास कर रहे थे. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की तलाशी में वीर सिंह के पास से एक मोबाइल, 150 रुपये नकद वही विनोद माली के पास से एक सोने की चेन, एक सोने का लाकेट, एक मोती की टूटी हुई माला व 100 रुपये बरामद किये गए.

पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि उपरोक्त मोबाइल को अप सद्भावना एक्सप्रेस तथा सोने की चेन, लाकेट, मोती की माला को अप पवन एक्सप्रेस से यात्रियों से झपट्टा मारकर छिनकर चुराया था.

इस निगरानी टीम का नेतृत्व टी ओपी बी टास्क टीम के इंचार्ज संजय कुमार राय ने किया.

Exit mobile version