Chhapra: रेडियो मयूर 90.8 FM द्वारा पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य से जुड़ा कार्यक्रम सेहत सही लाभ कई चलाया जा रहा है ,जो कि स्मार्ट संस्था नई दिल्ली और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चल रहा है । जिसमें कई विषयों को छुआ जा रहा है जैसे फाइलेरिया, चमकी बुखार , पोषण, डेंगू और टीबी । इसी कड़ी में 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर रेडियो मयूर की टीम ने स्टूडियो प्रोग्राम के साथ साथ समुदाय में जाकर लोगों तक अपनी बात पहुंचाई। लोगों को टीबी के लिए सतर्क रहने की बात कही । सरकारी व्यवस्थाओं पर भरोसा करने और जॉच इलाज कराने की भी अपील की ।
टीबी अधिकारी डॉ रत्नेश्वर कुमार सिंह ने अपने एक साक्षात्कार में बताया कि,”हमारा जिला पहले से बेहतर स्थिति में है , लोगों में जागरूकता बढ़ी है , लोग जाँच के लिए आ रहे हैं । सरकारी इलाज पर भरोसा बढ़ा है , सुविधाएं मरीजों को मिलती हैं तो उन्हें आगे आना चाहिए । रेडियो मयूर को धन्यवाद जो इन्होंने अपने स्तर से जागरूकता का प्रयास किया है । “
टीबी दिवस पर रेडियो मयूर के टीम सदर अस्पताल में टीबी विभाग में मरीजों और अधिकारियों के साथ एक कार्यक्रम किया जिसमें टीबी से ठीक हुए लोगों ने अपनी बातें बताई और अन्य लोग प्रेरित हुए । एक और कार्यक्रम के तहत छात्रों के बीच टीबी जागरूकता की बातें की गई ताकि छात्र सजग रहें और अपने आसपास किसी को भी समस्या आए तो समय पर जांच और इलाज के लिए उन्हें प्रेरित किया जा सके । यह आयोजन NCC स्किल एजुकेशन सेंटर छपरा में किया गया ।
स्टेशन हेड अभिषेक अरुण ने कहा कि,”हम लगातार प्रयास में हैं कि टीबी के बारे में एक एक व्यक्ति की दुविधा दूर कर सकें , लोगों के मन में आज भी बहुत से सवाल होते हैं , जिनके वजह से इलाज पर भरोसा नहीं बन पाता , लेकिन रेडियो पर प्रोग्राम और फिर उनके बीच जाना उन्हें समझाना ये सब उन्हें भरोसा दिलाता है और लोग हमारी सुनते हैं । “
कार्यक्रम में कैंपेन डायरेक्टर सुष्मिता पल्लवी, कम्युनिटी रिपोर्टर्स रॉकी सिंह, कविश और श्वेता कुमारी शामिल हैं ।