Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है एंटी रेबिज की सुई

नगरा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में एंटी रेबिज की सुई उपलब्ध नहीं रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुत्ता काटने के बाद लोग भागे-भागे एंटी रेबिज का टीका लगाने अस्पताल पहुंचते हैं. लेकिन, अस्पताल में टीका उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर बैरंग लौटा दिया जाता है. ऐसे में गरीब मरीजों को छपरा सदर अस्तपताल व अन्य जगह तक की दौड़ लगानी पड़ती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते लगभग दो माह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबिज के टीके उपलब्ध नहीं हैं. इस कारण रोगियों को लौटना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य नगरा पहुंचने पर सुई उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया जाता है. अस्पताल में दवा का घोर अभाव है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Exit mobile version