Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सभी को दी जाय पल्स पोलियो की दवा, कोई बच्चा ना छूटे: जिलाधिकारी

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निदेश कि 20 जनवरी से 25 जनवरी तक विशेष अभियान के तहत् दी जाने वाली पल्स पोलियो की दवा से सभी बच्चों को कवर किया जाय. जिलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में सभी सीडीपीओ को निदेश दिया गया कि जिन बच्चों का जन्म वर्ष के अंदर हुआ है उसकी सूची आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से बना लें और उसे पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चि करायें.

इसे भी पढ़ें: सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन, 6 जनवरी से चलेगा अभियान 

इसे भी पढ़ें: निर्वाचक सूची पुनरीक्षण : 5 और 12 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान

समीक्षा बैठक में एसएसओ के द्वारा बताया गया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का द्वितीय चक्र 6 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रखण्डवार माइक्रो प्लान, कम्यूनिकेशन प्लान और सुपरविजन प्लान बनाकर कार्य करने का निदेश दिया गया. एसएमओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण से 2240 बच्चे छूट गये थे जिनके लिए विशेष अभियान चलाया गया और उपलब्धि 112 प्रतिशत रही. विशेष अभियान में 2540 बच्चों को टीकाकृत किया गया. गर्भवती माताओं का डेटा इन्ट्री आरसीएच पोर्टल पर किया जाना है इसके लिए 87 हजार पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरूद्ध अभी तक आठ हजार पंजीकरण किया गया है. पंजीकरण की धीमी रफ्तार पर डीएम के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया और इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है. जिस दिन पंचायत में कैम्प लगता है वहाँ प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक भी वहाँ रहें और लाभुक वर्ग को यह बतायें कि इस कार्ड का क्या उपयोग है. जिला टीबी पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सरकारी स्तर पर टीवी मरीज के पंजीकरण की उपलब्धि जहाँ 104 प्रतिशत रही है वहीं प्राइवेट हस्पीटल में यह मात्र 18 प्रतिशत रही है. सरकारी हस्पीटल में 3227 के लक्ष्य के विरूद्ध 3348 पंजीकरण किया गया है वही निजी अस्पतालों में 4773 के विरूद्ध 866 पंजीकरण की ही सूचना है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में वाहनों के लिए शुरू हुआ कैशलेस एक्सीडेंटल रिपेयर सर्विस, अब नहीं लगाने होगा इंश्योरेंस कंपनी के चक्कर

जिलाधिकारी के द्वारा छपरा को टीवी मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, सी-सेक्शन, परिवार नियोजन और कन्या उत्थान योजना की प्रगति को और बढ़ाने का निदेश दिया गया. समीक्षा में पाया गया कि जिला में पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य का 94 प्रतिशत हासिल है. जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में अल्ट्रा सोनोग्राफी को चालू कराने का निदेश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, एसएमओ, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ सर्वशिक्षा, सीडीपीओ, सभी प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version