Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ज़िले में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत, 6 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी खुराक

छपरा: राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत रविवार को पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत की गई. शहर के काशी बाज़ार मोहल्ले में ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके चौधरी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की इस अभियान की शुरुआत की.

5 अगस्त से 9 अगस्त तक चलेगा अभियान

ह पोलियो अभियान 5 अगस्त से 9 अगस्त तक पूरे जिले में चलाया जाएगा. अगर इस बीच कोई बच्चा छूट जाता है तो उसे 11 अगस्त को पोलियों ड्राप पिलायी जाएगी.

ज़िले में 6 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

इस संबंध में एसएमओ डॉ रंजीतेश ने बताया कि इस अभियान के तहत ज़िले के 6 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी. जिसमें शुन्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा दी जायेगी. इसके लिए विभागीय रूप से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

3000 कर्मी लगाये गये

प्लस पोलियो अभियान के तहत जिले में 1468 टीमों के लगभग 3 हजार से अधिक पोलियोकर्मियों को लगाया गया है. साथ ही 5 सौ लोग सुपरवाइज़र के रूप में रहेंगे. साथ ही साथ 343 ट्रांजिट टीम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पोलियो की दवा बच्चों को पिलायेंगे.

 

Exit mobile version