Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मांझी में गुफा में स्थापित है माता वैष्णो की प्रतिमा

मांझी: दुर्गा पूजा के मौके पर जगदम्बा नगर में बनी माता वैष्णों देवी की गुफ़ा इन दिनों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सुबह से लेकर शाम तक भक्त माता के दर्शन को पहुँच रहे हैं.

प्रतिमा स्थापना को लेकर बनाई गयी करीब 50 फीट की गुफा माता के भवन की अनुभूति दे रही है. करीब एक माह पूर्व से की गयी तैयारियों का फल आज देखने को मिल रहा हैं. माता वैष्णों की गुफा निर्माण को लेकर पूजा समिति के सचिव विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर एक माह पूर्व से तैयारी की जा रही थी.

दिन और रात सभी सदस्यों ने एक कर इस माता की गुफा की रचना की हैं. उन्होंने बताया कि माता वैष्णों देवी की गुफा 50 फीट ऊँचा तथा 49 फीट चौड़ा बनाया गया हैं. पंडाल के अन्दर 13 फीट की माता की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं.

सप्तमी तिथि को पट खुलने के साथ ही माता की गुफा देखने की लिए दूर-दूर से लोग आ रहें हैं.

Exit mobile version