Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सेविकाओं ने की सभी कार्यालयों में तालाबंदी, दिन भर बाहर बैठे रहे पदाधिकारी

पानापुर: बुधवार को आँगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी पंद्रह सुत्री मांगो के समर्थन में हाथ में झंडा, डंडा तथा झाड़ू लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस मौके पर सुबह से बजे से हीं प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना के पास दर्जनों सेविकाएं इक्कठा हो गयीं. इसके बाद उन्होंने एक एक कर सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर दी. सबसे पहले सेविकाओं ने प्रखण्ड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर निकाला तथा उसमें तालाबंदी की.

उसके बाद, पीएचसी, आरटीपीस, कृषि कार्यालय तथा प्रशिक्षण भवन में भी तालाबंदी की. जिससे पूरे दिन इन कार्यालयों में कोई कार्य नहीं हो सका. जिसके कारण एक भी किसानों को विधुत कनेक्शन नहीं दिया जा सका।सेविकाओं के तालाबंदी के कारण पदाधिकारी तथा कर्मचारी पूरे दिन बाहर बैठे रहे.

आन्दोलन का नेतृत्व अध्यक्ष किरण देवी तथा सचिव उषा देवी ने की, जिसमें मुख्य रूप से ललिता कुमारी, मंजू कुमारी, राजकुमारी देवी, शारदा देवी, चिंता देवी, कल्पना देवी, रेणु देवी, माला सिन्हा सहित सैकड़ों सेविका तथा सहायिका उपस्थित थीं.

Exit mobile version