Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चाइनीज सामानों को जला जताया विरोध

अमनौर: धनतेरस को लेकर सभी वर्ग के लोग एक ओर जहाँ खरीदारी में जुटे थे. वही दूसरी ओर दर्जनों युवा वर्ग मेड इन चाइना सामानों को न खरीदने का अपील कर रहे थे. नौजवानों ने कहा कि चाइना पाक का मददगार बनकर हमें आर्थिक रूप से कमजोर कर रहा है. हमें सावधान हो जाना चाहिए.

मनन सिंह के नेतृत्व में हाथों में तख्ती लिए दर्जनों नौजवानों ने चाइना के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पूरे बाजार में मार्च निकला और चीन निर्मित सामानों को न खरीदने की लोगों से अपील की. इस दौरान ‘चाइना को सबक सिखाना है, स्वदेशी को अपनाना है’, ‘देश के नागरिक दे रहे है जबाब, यह जान जायेगा चाइना आज’ जैसे नारे लगाये जा रहे थे. मार्च के बाद कर्पूरी चौक के पास चीन के राष्ट्रपति के पुतला और चाइनीज सामानों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह, रणधीर कुमार, त्रिपुरारी सिंह, नन्दलाल यादव, सुजय शर्मा, नवीन पूरी, धीरज सिंग, सूरज कुमार, सुदीप कुमार, उपेंद्र कुमार, मुख्य रूप से शामिल थे.

Exit mobile version