सहवां बाजार के मोबाइल दुकान से लाखों की संपत्ति चोरी
इसुआपुर: सहवां बाजार स्थित कामेश्वर राम के मोबाइल दुकान से रविवार को दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने दुकान में रखें लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली है। दुकान मालिक ने घटना से संबंधित एक लिखित आवेदन इसुआपुर थाना में दी है।
जिसमें कहा गया है कि दीपावली की रात वे दुकान में पूजा पाठ करके घर चले गए। वहीं सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला काट कर 10 पीस एंड्रॉयड फोन, 5 पीस मोबाइल चार्जर तथा मोबाइल की बैटरी चोरी कर ली गई थी।
स्थानीय दुकानदार सवाली महतो, तारकेश्वर राम, सुरेंद्र साह, संजीव कुमार, सुशील कुमार यादव, अमित कुमार, धनंजय यादव व अन्य का कहना था कि चौकीदार कैलाश राय दुकान के पास ही सोते हैं। जो दीपावली की रात नहीं थे। जिसका फायदा चोरों ने उठाया है। साथ ही बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी बाजार के एक दुकान में चोरी हुई थी। जिसका उद्भेदन नहीं हो सका है।