Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स व महिला मित्र समूह के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर बाल विकास गांधी सेवा आश्रम, जलालपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत गांधीवादी विचारक व विद्यालय के संचालक विजय कुमार, महिला सशक्तिकरण के प्रति कार्य करने वाली राठौड़ जया सोनल, महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा, महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहर की महिलारोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में डॉ ओझा ने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है. माहवारी स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है. समाज मे माहवारी से जुड़े कई मिथक है, आचार नही छूना, बाल नही धोना जैसे कई मिथक को समाज से दूर करना जरूरी है. संस्था के प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुँचाना होगा.

इस अवसर पर संस्था के भवर किशोर, प्रदीप कुमार, विनय कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

 

Exit mobile version