Chhapra: मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कैदी गरखा थानाक्षेत्र के झाड़ू टोला गांव निवासी अशोक राय का पुत्र सुनील राय (35) बताया जाता है. कैदी के मौत के बाद परिजनों ने जेल में उससे मारपीट की आशंका व्यक्त की है.
भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीओ चेतनारायण राय ने बताया कि जेल के वार्ड नंबर 2 में बंद कैदी रात में शौचालय के लिए निकला था जिस दौरान गिर गया और सिर में गंभीर चोट लग गयी. प्रथम दृष्टया मौत चोट लगने से हुई प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यकता पड़ी तो न्यायिक जांच कराई जाएगी.