Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लाहलादपुर: बदले जाएंगे दंदासपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक

लाहलादपुर: एनपीएस दंदासपुर का ताला तीसरे दिन मंगलवार को भी नहीं खुला. बीईओ कमरूदीन अंसारी ने विद्यालय के शिक्षकों और दंदासपुर के ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय में बुलाकर एक बैठक की. विद्यालय में उपजे विवाद का हल निकालने का प्रयास किया गया. शिक्षकों और ग्रामीणों ने बुधवार से विद्यालय खुलने और पठन पाठन सुचारू रूप से प्रारम्भ करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी. जिसके बाद चौथे दिन विद्यालय का ताला खुला. बैठक में बीईओ के समक्ष ग्रामीणों ने एचएम और शिक्षकों के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी. ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि एचएम अमरेन्द्र कुमार का व्यवहार शिक्षकों के जैसा नहीं तानाशाह जैसा है. ग्रामीणों ने बीईओ से मांग की कि एचएम को बदल दिया जाए. बीईओ ने एचएम बदलने के लिए एक माह का समय लिया.

वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि एचएम ने सत्रह हजार रुपये की गड़बड़ी की है. जिसका वितरण वे छात्रों के बीच करें. एमडीएम सुचारू रूप से चले. आरोप था कि शिक्षक समय से नहीं आते ना समय से जाते हैं. बीईओ ने सबका समाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं बीईओ ने ग्रामीणों को भी समझाया कि वे सब अनावश्यक रूप से विद्यालय पर न आएं. किसी भी तरह की बात होने पर वे पदाधिकारियों से शिकायत करें. इस संबंध में बीईओ कमरूदीन ने बताया कि विवाद का समाधान कर लिया गया.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को एनपीएस दंदासपुर के शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग सरस्वती पूजा का चन्दा मांगने आये थे. नहीं देने पर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया और विद्यालय में तोड़फोड़ की. वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते. एमडीएम बंद था इस संबंध में जब एचएम से पूछा गया तो एचएम भड़क गये. तब से ही एनपीएस का ताला बंद था.

Exit mobile version