ग्रामीण डाक सेवकों ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला

ग्रामीण डाक सेवकों ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला

Chhapra: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के ग्यारहवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा.

सारण प्रमंडल के सभी शाखा डाकघर के डाक सेवकों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संचार मंत्री मनोज सिन्हा, डॉ सचिव ए नंदा का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीण डाक सेवक संघ सोनपुर के बैनर तले चल रहे हैं, इस हड़ताल में शामिल सारण प्रमंडल के सभी 303 शाखा डाकघर के डाक सेवक उप डाकघर के सभी डाक सेवक शामिल होकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया.

संघ के उपसचिव ब्रजभुषण कुमार एवं शाखा डाकपाल हरिहर क्षेत्र बालेन्दर सिंह ने कहा केंद्र कि सरकार ने सत्ता में आए 4 वर्ष हो गए, लेकिन सबके साथ सबका विकास का नारा देने वाले प्रधानमंत्री का वादा एक जुमला बन कर रह गया.

ढाई वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार कमलेश चंद्र का रिपोर्ट लागू नहीं कर रही है. इधर ग्रामीण डाक सेवकों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है. हड़ताल हमारी न्यायोचित मांग पूर्ण होने तक जारी रहेगी. हड़ताल में शामिल सारण प्रमंडल के सभी उप डाकघर एवं शाखा डाकघर के कर्मचारी मौजूद थे.

रामकुमार सिंह, मुन्ना गुप्ता, उमेश उपाध्याय, शिलानाथ सिंह, मदन सिंह, शैलेश कुमार त्रिपाठी, कांग्रेस राय, सुबोध बसंत, संतोष सिंह, मुकुंद श्रीवास्तव, विनय मांजी, नयका उप डाकघर से रविंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह शीतलपुर डाकघर से राजीव कुमार, रोहित उपाध्याय, रत्नेश सिंह, राजीव सिंह सहित सैकड़ों उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें