Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विकास के अधूरे कार्य को समय पर करेंगे पूरा: कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह

Amnaur: आज के समय अंग्रेजी व् कंप्यूटर के बगैर शिक्षा अधूरा है, कौशल एक कला है किसी कला में दक्ष होने से व्यक्ति स्वयं रोजगार पैदा कर सकता है. उक्त बातें पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कंप्यूटर ट्रेनिग सेंट का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि अपने छमता का थोड़ा सा भी प्रयोग किसी एकल क्षेत्र में करने से खुद सफल हो जाते है. ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के कंप्यूटर ट्रेनिग सेंटर मिल के पत्थर साबित होगा. विशिष्ट अतिथि पूर्व अमनौर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि युग बदल रहा है, कंप्यूटर का ज्ञान होना छात्रों के लिए अतिआवश्यक है. इसके पूर्व मुख्यातिथियों के द्वारा फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. सेंटर के निदेशक आनंद सिंह ने आए अतिथियों को अंग वस्त्र व् फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इन्होंने बताया कि सेंटर पर कंप्यूटर सम्बंधित सभी प्रकार के ट्रेनिग निःशुल्क दी जायेगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया सतेंद्र राम, विजय विद्यार्थी, सतेंद्र सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार कुशवाहा, हरेश सिंह, जनक तिवारी, नवींन पूरी, महेश प्रसाद गुप्ता, रितेश कुमार शर्मा, मुख्य रूप से शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह व् मंच संचालन पंकज कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार शर्मा ने किया.

Exit mobile version