Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पावर ग्रिड में 18 से अनिश्चितकालीन तालाबंदी

अमनौर: पावर सब स्टेशन बनाने के आश्वासन के बाद भी कार्य प्रारंभ नही होने से ग्रामीण नाराज है. सांसद, विधायक और विद्युत विभाग के पदाधिकारियों द्वारा रसुलपुर पावर ग्रिड के बगल में पावर सब स्टेशन बनाने के दिए गए आश्वासन को कई माह बीत गए है.लेकिन कोई निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ.विभागीय उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को एक बैठक की.

बैठक में सर्व सम्मति से 18 जुलाई को पावर ग्रिड में अनिश्चित कालीन ताला बंदी करने का निर्णय लिया.

उनका कहना है कि दस अप्रैल के आंदोलन में सभी अधिकारी व नेताओ के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक माह के अंदर में पावर सब स्टेशन बनना प्रारम्भ हो जायेगी लेकिन आश्वासन भर ही रह गया. बैठक में उच्छो पाण्डेय, सुरेश पाठक, प्रेम कुमार शर्मा, रामरतन साह, हरेंद्र मिश्र, महेश पाण्डेय, समेत दर्जनों शामिल थे.

Exit mobile version