Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के इस गाँव में आजादी के 70 वर्ष बाद पहुंची बिजली

तरैया: प्रखण्ड के डेवढ़ी पंचायत के भटौरा गांव के तीन बस्ती के लोग उस समय खुशी से झूम उठे जब आजादी के 70 वर्ष बाद उनके घरों में सोमवार को बल्ब जला. लेजर पावर साई शक्ति टेक्नो प्रैक्ट कंपनी के द्वारा चार महीने में दिन रात एक कर भटौरा महादलित टोला, भटौरा यादव टोला व डेवढ़ी मठिया गिरी टोला में तीन अलग अलग 63 केवीए का ट्रंसफार्मर व केबल लगाया गया था. इन तीनों ट्रांसफार्मरों का डेवढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह ने सोमवार को फीता काटकर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया और विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ हुई.

गांव में आजादी के बाद बल्ब जलने के बाद ग्रामीण खुशी से झूम उठे। ग्रामीणों के बल्ब जलने के बाद स्थानीय मुखिया को धन्यवाद दिया और कहा कि आज उन्हें असली आजादी की अनुभूति हुई. वे आस पास के गांव व मुहल्लों में बिजली जलते तो देखते थे परंतु उनके लिये सपने से कम नहीं था. आजादी के बाद कितने प्रतिनिधि आये, गए और सपने दिखाए. लेकिन आज तक किसी ने प्रयास नहीं किया.

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्री सिंह ने इस काम का बीरा उठाया और उनके प्रयास से बस्ती में ट्रंसफार्मर लग गया. जिससे आज हम सभी उन्हें इस नेक काम के लिये दिल से दुआ देते हैं. उद्घाटन के दौरान तीनों ट्रांसफार्मरों के समीप सैकड़ो लोग इकठ्ठा थे. मुखिया प्रतिनिधि द्वारा उद्घाटन के बाद लोग नारा लगाए और जैसे हीं स्विच ऑन किया गया, बल्ब जलने लगी और लोग खुशी से झूम उठे. मौके पर जिला मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता धनंजय कुमार सिंह, साईं शक्ति टेक्नो पावर कम्पनी के डायरेक्टर अमर सिंह, सुबोध सिंह, बिट्टू राज, मनीष कुमार, वीरेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.

 

Exit mobile version